बलिदानो की एक विधि है,
संकल्पो से प्राप्त निधि है !
गिरते, सम्हालते चलना है
चाल यहाँ किस्की सधी है ?
गृहस्ताश्रम के खँडहर समेटे
दांपत्य सुख स्वप्न है क्षणभर की।
कभी संगिनी थी जीवन भर की ?
अब अवसर और स्मरण भर की।
वंश आगे को चलाने
विवाह व्यापार में शिरकत लो !
हस हस कर व्यथा छुपाना सीखो
अंदर रक्त झरते है झरने दो !!
संकल्पो से प्राप्त निधि है !
गिरते, सम्हालते चलना है
चाल यहाँ किस्की सधी है ?
गृहस्ताश्रम के खँडहर समेटे
दांपत्य सुख स्वप्न है क्षणभर की।
कभी संगिनी थी जीवन भर की ?
अब अवसर और स्मरण भर की।
वंश आगे को चलाने
विवाह व्यापार में शिरकत लो !
हस हस कर व्यथा छुपाना सीखो
अंदर रक्त झरते है झरने दो !!
No comments:
Post a Comment